नीमकाथाना विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास:22 करोड़ की लागत से सिरोही नदी से मांकड़ी फाटक तक होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधा
नीमकाथाना विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास:22 करोड़ की लागत से सिरोही नदी से मांकड़ी फाटक तक होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने सिरोही नदी से मांकड़ी फाटक तक की सड़क तक फीता काटकर शिलान्यास किया। इस सड़क का चौडाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य शाहपुरा चिड़ावा सड़क (एसएच-13) किमी 60/0 से 71/0 तक 22 करोड़ की लागत से 11 कि.मी. तक सड़क का निर्माण होगा।
सिरोही नदी-खेतड़ी मोड़-नगरपालिका सीमा तक 4 लेन सड़क निर्माण मय डिवाइडर की लम्बाई 5.50 कि.मी. होगी और नगरपालिका सीमा से मांकड़ी फाटक आरओबी तक 2-लेन सड़क निर्माण कार्य सड़क की लम्बाई 5.50 किमी होगी। इस सड़क का निर्माण एक साल पूरा हो जाएगा।

विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्र मंद है। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जवाबदेही में शामिल है। इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से लोगो की थी जो आज पूरा हुआ है। फॉर लेन सड़क निर्माण से आवागमन में आसानी हेागी। लोगों को जर्जर सड़क से छुटकारा मिल जाएगा। जिस पर लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसको देखते हुए विधायक मोदी ने इसको गंभीरता से लेकर ग्रामीणों की पुरानी मांग को आज पूरा करने का किया है।
यह रहे मौजूद
इस मौके पद पूर्व चेयरमैन त्रिलोक दीवान, न.पा. उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, संजीव मोदी, मदनलाल आडतिया, बलदेव यादव, राजू महराणिया, सरपंच सुरेश खैरवा, हरीश सिंह जिला अध्यक्ष जाट महासभा, हरि नारायण जांगिड़, गोपाल सैनी, पार्षद श्रवण शर्मा, शेर सिंह, अभय सिंह, राकेश जागिड़, अतराज सिंघीवाल, टिट्टू पार्षद, नरेश शर्मा मनोनीत पार्षद, जी.एल. सोमावत, सेडमल रैगर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिपेन्द्र दिवाच, विकास मीणा, बलवीर खैरवा, अनिल जैफ, कृष्ण सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।