नीमकाथाना : नीमकाथाना 10 महीने पहले महिला लापता हो गई, जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं अब महिला की दोनों नाबालिग बेटियां भी लापता हो चुकी है। पिता ने नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
नीमकाथाना के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले 48 वर्षीय युवक ने नीम का थाना सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि करीब 10 महीने पहले उसकी पत्नी लापता हो गई, जिसकी उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की और गुमशुदगी भी दर्ज करवाई। आज तक कुछ पता नहीं चल पाया।
वहीं 29 सितंबर से उसकी दो नाबालिग बेटियां, जिनमें एक की उम्र 14 वर्ष और दूसरी की 10 वर्ष है वह भी घर से लापता है। पीड़ित युवक को शक है कि कोई उनकी बेटियों का किडनैप करके ले गया है। पीड़ित ने गुरुवार शाम को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं।