स्टूडेंट्स को दी मतदान की जानकारी:ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर
स्टूडेंट्स को दी मतदान की जानकारी:ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर

पिलानी : जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने बुधवार को पिलानी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है तो मतदान अवश्य करें।
उन्होंने सी-विजिल एप की भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता हर प्रत्याशी को बराबर मौका देने की व्यवस्था देता है। गौरतलब है कि सी-विजिल ऐप एप्लिकेशन का उपयोग करके, नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल कुछ ही मिनट में इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर सी-विजिल उपयोगकर्ता को शिकायत की स्थिति से अवगत करवाना होता है।
इससे पहले स्वीप के नॉडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में चिड़ावा एसडीएम ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया भी मौजूद रहे।