खेतड़ी नगर : नीमकाथाना जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की इकाई खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स का दौरा किया। केसीसी प्रोजेक्ट में पहली बार पधारने पर केसीसी महाप्रबंधक घनश्याम दास गुप्ता ने जिला कलक्टर का स्वागत किया तथा ग्राउंड लेवल तक जाकर संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस दौरान खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया सहित केसीसी अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने केसीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर खदान की कार्यप्रणाली को समझा तथा कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने केसीसी प्रोजेक्ट व खदान का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व केसीसी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बंगलो में पहली बार जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के पधारने पर केसीसी महाप्रबंधक जीडी गुप्ता ने कलेक्टर का स्वागत किया। कलेक्टर ने खेतड़ी खदान के जीरो मीटर लेवल में जाकर खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने महाप्रबंधक जीडी गुप्ता से खदान में होने वाले खनन की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने केसीसी अधिकारियों की बैठक कर खदान की कार्यप्रणाली को समझा तथा कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। इसके बाद गोठड़ा के मतदाता केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदाता केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, एसएसआर के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान, घर-घर सर्वे के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया सहित केसीसी अधिकारी मौजूद थे।