भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में किया अपशब्दों का इस्तेमाल, आम आदमी पार्टी ने घेरा
कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। विपक्ष की तरफ से लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है।

नई दिल्ली : भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद भाजपा को आलोचना का सामना करना पड़ रह है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। भाजापा सांसद के लिए राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा है।
ओए भड़वे,
ओए उग्रवादी,
कटुवे, आतंकवादी,
ये मुल्ला आतंकवादी है,
बाहर देखूँगा इन मुल्ले को
लोकतंत्र के मंदिर के अंदर एक अन्य मुस्लिम सांसद BSP सांसद दानिश अली को इन शब्दों से पुकारते मोदी जी के प्रिय – BJP सांसद रमेश बिधूड़ी pic.twitter.com/Qz0WFSuTDP— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) September 22, 2023
विपक्ष की तरफ से लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब रमेश बिधूड़ी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे तो दिल्ली से भाजपा के दूसरे सांसद हर्षवर्धन जोर-जोर से हंस रहे हैं।
दरअसल, चंद्रयान -3 की सफलता पर रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे। इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली ने टिप्पणी की। जिसके बाद भड़के भाजपा सांसद ने बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया।
हर्षवर्धन ने दी सफाई
डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा जा रहा है। दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले ही दोनों पक्षों द्वारा ऐसी अनुचित भाषा के प्रयोग की निंदा कर चुके हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता था, जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती है? मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। तीस वर्षों के सार्वजनिक जीवन में, मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लाखों मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ-साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है।
मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता श्री @rajnathsingh जी पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की…
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 22, 2023