महिला कांग्रेस का मुख्यमंत्री आवास कूच:अंकित भंडारी, महंगाई,भ्रष्टाचार और बेरोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कराया मुंडन
महिला कांग्रेस का मुख्यमंत्री आवास कूच:अंकित भंडारी, महंगाई,भ्रष्टाचार और बेरोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कराया मुंडन

उत्तराखंड : उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने आज विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घिराब किया इस दौरान हजारों की संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस मुख्यमंत्री आवास कूच में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए महिला कांग्रेस के आवाहन पर किए गए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आई महिला कांग्रेस की नेत्री भी मौजूद थी इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपना मुंडन भी करवाया, उनका आरोप है कि प्रदेश में अंकित भंडारी मर्डर केस को एक साल हो गया है लेकिन आज तक अंकित भंडारी के परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया वहीं प्रदेश में महिला उत्पीड़न और अत्याचार के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं जिन्हें रोकने में सरकार नाकाम हो रही है।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए काँग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सिर मुंडवाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ,
एक साल पहले पुलकित नाम के शख्स और उसके साथियो ने रिसोर्ट में एक्स्ट्रा सर्विस की मांग पूरी न करने पर युवती की हत्या कर दी थी ,… pic.twitter.com/WrZuKaTuH3
— Nargis Bano (@NargisBano70) September 21, 2023
कांग्रेस के सभी बड़े नेता हुए शामिल
बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यत्रियां कांग्रेस मुख्यालय में इकट्ठा हुई कांग्रेस भवन से अंकित भंडारी मामले से जुड़े पोस्ट हाथ में लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया हजारों की संख्या में महिला कांग्रेस नेत्री और कांग्रेस संगठन के नेता मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले लेकिन मुख्यमंत्री आवास से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला पुलिस चौकी पर रोक लिया इस दौरान महिला कांग्रेस नेत्री और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई बेरीकेटिंग पर कांग्रेस के कार्यकर्ता घंटे सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते रहे इस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतला ने मुंडन भी कराया महिला कांग्रेस का यह प्रदर्शन अंकित भंडारी मामले में बीआईपी के नाम का न खुलासा होने, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामले, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मुद्दे को लेकर था पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकित भंडारी मामले से जुड़े वीआईपी के नाम का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।

कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कराया मुंडन
वही महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार महिलाओं से साथ बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं अंकित हत्याकांड को एक साल बीत जाने के बाद भी आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई प्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके अलावा बेरोजगार युवा सड़कों पर है और उन पर लाठी चार्ज की जा रही है इस तरह के कई आरोप महिला कांग्रेस ने सरकार पर लगाए लेकिन सरकार इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है इसलिए आज महिला कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने इन तमाम मामले को लेकर सरकार को जगाने के लिए मुंडन भी कराया उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता की आवाज नहीं सुन रही है इसलिए सरकार को जगाने के लिए मुंडन कराया गया है