[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना:टीम में नहरड़ के स्कूल की 11 छात्राएं शामिल, दिव्या होगी कैप्टन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना:टीम में नहरड़ के स्कूल की 11 छात्राएं शामिल, दिव्या होगी कैप्टन

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना:टीम में नहरड़ के स्कूल की 11 छात्राएं शामिल, दिव्या होगी कैप्टन

पिलानी : राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झुंझुनू जिले की छात्राओं की टीम को आज रींगस के लिए रवाना किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरहड़ में ग्रामवासियों की मौजूदगी में संस्था प्रधान महेश कुमार पारीक ने विद्यालय की हॉकी टीम की खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

विद्यालय की हॉकी खिलाड़ी छात्राएं रींगस में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

झुंझुनू जिले की टीम में जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा हॉकी की विजेता रही राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरहड़ की 11 छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। कुल 18 छात्रा खिलाड़ियों के दल को टीम लीडर पीटीआई दिलराज कौर और पीटीआई करतार सिंह डांगी के साथ रींगस के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल आदित्य भालोठिया, दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान, सूबेदार मेजर सुमेर सिंह रणवा और विद्यालय स्टाफ सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

ये छात्राएं करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व

टीम की कैप्टन दिव्या होगी, जिसके नेतृत्व में गोल कीपर अंकिता व मुस्कान, मिड फील्डर बबिता, राइट इन प्लेयर अलीशा, तमन्ना, राइट आउट प्लेयर चिंटू, जिया पंचार और सोनिका, लेफ्ट इन प्रिया, रिशिका, लेफ्ट आउट बुलकेश, पलक, राइट हाफ बैक नेहा, तन्वी, राइट फुल बैक लक्ष्मी, साक्षी, लेफ्ट फुल बैक प्लेयर निकिता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Related Articles