नीमकाथाना में रोडवेज बस पलटी, 4 घायल:डंपर को साइड देने के लिए सड़क से नीचे उतरी, सवारियों की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने बाहर निकाला
नीमकाथाना में रोडवेज बस पलटी, 4 घायल:डंपर को साइड देने के लिए सड़क से नीचे उतरी, सवारियों की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने बाहर निकाला

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एक राजस्थान रोडवेज की बस पलटी खा गई। हादसे में चार सवारियां घायल हो गई। जिन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार सवेरे मावंडा के बंधा की ढाणी के पास हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और बस को जब्त कर सदर थाने लाया गया।
उन्होंने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से बठिंडा के लिए जा रही थी। जिसमें करीब 59 सवारियां बैठी हुई थी। इस दौरान बंधा की ढाणी के पास सामने से डंपर आने से बस रोड से नीचे उतर कर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों की चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने सभी सवारियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला।

बस में सवार चार लोगों को चोटें आई। सभी घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी हैं।
रोडवेज बस सुबह नीमकाथाना से होते हुए बठिंडा जाती हैं। गांव मावंडा की ढाणी बंधा की पास ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है सामने से आ रहे डंपर को रोडवेज बस चालक साइड दे रहा था। जिससे रोडवेज बस सड़क के नीचे उतर गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।