सीकर : दिव्यांगजनों की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया
दिव्यांगजनों की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया

सीकर : उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की निर्वाचन में शत-प्रतिशन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को दिव्यांगजनों की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर एवं स्वीप नोडल अधिकारी राकेश गढ़वाल ने डाक बंगला सीकर से रवाना किया। उन्होंने बताया कि रैली में 60 से 70 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा एवं गैर सरकारी संस्था प्रतिनिधी धर्मेन्द्र व्यास, हरिनारायण, संजय, मनोज जाट उपस्थित रहें।