झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मेहाडा जाटूवास में रविवार को कुश्ती दंगल स्टेडियम के लोकार्पण हुआ। प्रधान मनीष गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, सरपंच इंदिरा देवी समारोह में मौजूद रही। स्टेडियम का निर्माण प्रधान कोटे से गोगाजी मंदिर परिसर में सात लाख रुपए की लागत से हुआ है।
प्रधान मनीष गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां की प्रतिभाओं को खेलों में पूर्ण रूप से सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को आगे नहीं ला पा रहे हैं। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए उन्हें बेहतर पथ तैयार कर देने से ही युवा खेलों में अपना कौशल दिखा पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में परंपरागत खेलों का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। ऐसे में यदि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेलों में आवश्यक संसाधन व सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाए तो बेहतर खिलाड़ी तैयार किया जा सकते हैं।
खेलों में करियर की सफलता की अपार संभावना होने से युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं। ऐसे में युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर होने के लिए नशे व बुराइयों को त्याग कर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान प्रधान गुर्जर ने युवाओं से खेल के क्षेत्र में विकास के कार्यों में कभी कोई कमी नहीं रहने की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि आज के युवा नशे की लत का शिकार होने से खेलों से दुर होते जा रहे है। खेलों में भागीदारी निभाकर अपने भविष्य को लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस मौके पर शंकर बीलवा, सरपंच प्रकाश अवाना, छोटेलाल पहलवान, सुरेन्द्र सिंह, रमाकांत जोशी, हरिसिंह जांगिड़, थावरमल, नरेंद्र, विकास, सुरेन्द्र बड़सरा, विक्रम स्वामी, सुरेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।