झुंझुनूं : झुंझुनूं में ईदगाह स्थित चोपदार गेस्ट हाउस में मुस्लिम धोबी समाज की जिला स्तरीय विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से धोबी समाज के लोगों ने हिस्सा। मीटिंग में सर्व प्रथम संघर्ष समिति के अध्यक्ष आबिद हुसैन ने मीटिंग में आए हुए समाज के लोगों स्वागत किया।
मुस्लिम धोबी समाज कल्याण बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित कर व मुस्लिम धोबी समाज को हिन्दू धोबी समाज के सामान दर्जे देने की बात रखी। जिले भर से आए लोगों ने मुस्लिम धोबी समाज कल्याण बोर्ड की आवश्यकता व उसके गठन के विषय पर विचार प्रस्तुत किए।
आम सहमति से मुस्लिम धोबी समाज बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए तत्काल प्रभाव से तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय कमेटियां बनाकर आंदोलन करने सहमति हुई। इसके बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। राज्य स्तरीय मुस्लिम धोबी समाज की महापंचायत करवाने पर सहमति हुई।
इस मौके पर मनवर अली, अख्तर अली प्रिंसिपल, इंजीनियर वसीम अली, शब्बीर अली स्टेशन मास्टर, शेखावाटी यूनिवर्सिटी के महा सचिव रिहान सलमपुरिया, मंसूर किलानिया अलसीसर, सिराज चौहान गुढ़ा, रफीक टेलर, आसिफ खिलजी नवलगढ़, फिरोज बहलीम, लियाकत बहलीन, इदरीश चौहान, जिला अध्यक्ष शिक्षा अनुदेशक संघ आरिफ अली, यासीन मास्टर, कारी इशाक कावत, लोहिया कॉलेज के लेक्चरर मुस्लिम शेख, जुबेर सैय्यद बिसाऊ, इम्तियाज किलानिया, नवलगढ़ नगरपालिका के पार्षद आमीन सैय्यद, हाजी शरीफ किलानिया आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग का संचालन शाकिर खोखर ने किया।