झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के चुणा चौक स्थित श्याम मंदिर में रविवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है।
बैठक में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि भाजपा की ओर से राजस्थान प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। चौथे चरण में 5 सितंबर को गोगामेड़ी से शुरू हुई संकल्प यात्रा 19 सितंबर को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस दौरा आम सभा का आयोजन कर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तीन कमेटियों का गठन किया गया है, जो कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के प्रति जागरूक कर संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।
इस दौरान मदनलाल सैनी संयोजक, जिला पार्षद उम्मेदसिंह, केदार खिंची, उमराव सिंह व मुकेश दाधीच को यात्रा का सहसंयोजक नियुक्त किया हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की विफलता को लेकर भाजपा की ओर से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। चार चरणों में निकल जा रही पूरे प्रदेश में इस यात्रा का 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन करेंगे। वहीं सरकार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है। इसी सरकार को परिवर्तन करने के लिए भाजपा की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश के कोने कोने में यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के भव्य रूप से स्वागत करने व प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी निभाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष सीताराम वर्मा, सुभाष मान, सुरजा राम, मुकेश गोयल, जीतू माधोगढ़, देवाराम, संदीप कुमार, नेकी राम, ताराचंद, रामनिवास, सुरेश, बाबूलाल, जगदीश कुमावत, दुलीचंद गुर्जर रोजड़ा, जिले सिंह, दीपक सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।