झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर बनी पुलिया की मरम्मत नहीं होने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया का एक तरफ का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। क्षतिग्रस्त पुलिया को बनाने और ठीक करने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों के आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार खेतड़ी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर झोझू धाम के पास काफी समय पुराना पुलिया बना हुआ है। बरसात के समय में पहाड़ों से गिरने वाला पानी पुलिया से होकर आगे निकलता है। पुलिया काफी पुराना होने की वजह से जर्जर अवस्था में हो रहा है, जिसकी देखरेख सही समय पर नहीं होने के कारण अब वह क्षतिग्रस्त होने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले भी पुलिया का थोड़ा सा हिस्सा टूट गया था। इस दौरान युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासन को पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की गई थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण अब ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए यह एकमात्र रास्ता है। इसके बावजूद भी विभाग की ओर से पुलिया को ठीक करवाने को लेकर उदासीन दिखाई जा रही है। पुलिया के नीचे करीब 50 फीट गहरी खाई भी बनी हुई है। ऐसे में यदि जल्द ही प्रशासन की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासन की ओर से जल्द ही पुलिया की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर कोमल घुमरिया, राजपाल, संजय, गौतम, अमित सिंह, राकेश कुमार, अजय कुमार, मुन्नालाल, संजय, कमला देवी, विमला देवी, राकेश, संपत्ति देवी, लाली देवी, सरोज देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।