झुंझुनूं-खेतड़ी : बीलवा गांव में परिवार पर जानलेवा हमला:बोलेरो कैंप में आए बदमाशों ने घर में घुसकर किए वार, तीन गंभीर घायल
बीलवा गांव में परिवार पर जानलेवा हमला:बोलेरो कैंप में आए बदमाशों ने घर में घुसकर किए वार, तीन गंभीर घायल

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के बीलवा गांव में शुक्रवार देर शाम को बोलोरो गाड़ी में सवार होकर आए व्यक्तियों ने एक युवक के परिवार पर जानलेवा हमला कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी की ओर से थाने में करीब 15 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है।
सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि मारपीट में घायल ढाणी ढहर तन बीलवा निवासी मनोज कुमार गुर्जर ने घायलावस्था में बताया कि वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था। इस दौरान एक बोलेरो में कैंपर गाड़ी में नंगली निवासी पुर्ण सिंह, बलबीर, विनोद, महेश, बाबूलाल, बिरजू उर्फ विजेंद्र, भवानी सिंह, कमलेश निवासी पौंख, लीलाधर, बृजेश, महेश निवासी ढाणी लगरिया आदि लोग सवार होकर उसके घर आए।
इस दौरान उन्होंने आते ही उन्होंने लोहे के पाइप व लकड़ी के डंडों से उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान मनोज, उसकी मां व भाई आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को खेजड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचा।
थानाधिकारी ने बताया कि घायल मनोज कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी ममता का पूर्व में विवाह नंगली के पूर्ण सिंह के साथ हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ममता ने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली और अब लीव एंड रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन पूर्ण सिंह जबरदस्ती ममता को अपने साथ ले जाना चाह रहा था। जिसको लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि घायल की ओर से दिए गए बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि घायल मनोज कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए नीमकाथाना रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।