झुंझुनूं : रोगियों की निःशुल्क जांच कर शिविर में 335 रोगियों को निःशुल्क दवाइयां दी गई
मेडिकल कैम्प जिसमें 335 रोगियों को बी.डी.के. हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनीश कुरैशी, डॉ जावेद अहमद, डॉ रफ़अत महमूद द्वारा जांच कर परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयां दी गई।

झुंझुनूं : मेडिकल सर्विस सोसायटी झुंझुनूं एवं मरहूमा हाजन ताज बानो एवं मरहूमा नजमा बानो की याद में हाजी जमील अहमद के आर्थिक सहयोग से एम.एस.एस.पॉलिक्लीनिक ईदगाह परिसर झुंझुनूं में निशुल्क दमा, श्वास, ब्लड प्रेशर, शुगर, जांच एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन समाज सेवी ज़नाब हाज़ी जमील अहमद ने किया और उन्होंने बताया कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है “।
मेडिकल कैम्प जिसमें 335 रोगियों को बी.डी.के.हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनीश कुरैशी, डॉ जावेद अहमद, डॉ रफ़अत महमूद द्वारा जांच कर परामर्श देकर निःशुल्क दवाइयां दी गई।
इस अवसर पर AXN मुमताज़ अली,मुराद अली, उमर फारूक, यूनुस भाटी, हाजी अवेश कुरैशी, मोहम्मद असलम, डॉ इरफ़ान चौहान, डॉ नफ़ीस कुरैशी, डॉ मनीष चौधरी, डॉ मोहम्मद अश्फ़ाक, डॉ सत्येन्द्र राहड़, डॉ फ़रीद आलम, डॉ वसीम रज़ा, डॉ नावेद अख़्तर, डॉआदिल,ज़ाकिर अली सिद्दीक़ी, कलाम मोहम्मद अब्बासी, काशम अली भाटी, हाशिम भाटी, अली हुसैन, रहीश कुरैशी, शाकिर खोखर, नईम शिद्दीक़ी, जावेद राईन, तोशिफ़,ख़ालिद हुसैन, क़ुर्बान अली, मोहम्मद अली, सलीम ख़ान, मोहम्मद आबिद, अमानुल्लाह खान, अमीर हुशैन, मज़ूर हुशैन, असद कुरैशी, राशिद खान, लियाकत ख़ान, साहिद खान, रमीज़ खान, इमरान खान, लतीफ ठेकेदार, हाजी मोहम्मद हुशैन, सलीम खोकर, मोहम्मद अली, अनवर लिलगर, यूनुस क़ुरैशी, तनवीर फ़ारूक़ी, अबुल इस्लाम खुर्रम, अज़ीज़ खान, अय्यूब जाबासर आदि सभी ने खूब सहयोग किया । अंत में मेडिकल सर्विस सोसायटी अध्यक्ष डॉ आरिफ़ मिर्ज़ा ने सभी आये हुए मेहमानो का आभार प्रकट किया ।