[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बगड़ : शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन किडनैप:बाइक-मोबाइल छीना, बोलेरो डालकर ले गए; दुकान में छुपकर बचाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबगड़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बगड़ : शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन किडनैप:बाइक-मोबाइल छीना, बोलेरो डालकर ले गए; दुकान में छुपकर बचाई जान

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो लाइनमैन किडनैप:बाइक-मोबाइल छीना, बोलेरो डालकर ले गए; दुकान में छुपकर बचाई जान

झुंझुनूं-बगड़ : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर झुंझुनूं में लाइनमैन को किडनैप कर मारपीट की गई। पीड़ित बाइक से अपने घर जा रहा था। इतने में रास्ते में कुछ युवकों ने बोलेरो कार बाइक के आगे लगाकर शराब के पैसे मांगे। जब लाइनमैन ने मना कर दिया तो बाइक व मोबाइल छीन लिया। धक्का-मुक्की कर लाइनमैन को बोलेरो में डालकर ले गए। मामला बगड़ थाना क्षेत्र के लांबा गोठडा से नूनिया गोठड़ा का है।

इस संबंध में बख्तारवरपुरा निवासी हरिराम पुत्र गोविन्दराम ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहा था। लांबा गोठडा से नूनिया गोठडा में श्मशान भूमि के पास पहुंचा तो एक बोलेरो बाइक के आगे खड़ी हो गई।

बोलेरो कार में नूनियां गोठडा के संदीप जाट, नायक, रितेश जाट, बंटी व विकास गाड़ी से उतरे और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छिन लिया। साथ ही रीडिंग लेने वाली मशीन भी छिन ली।

उसके बाद धक्का देकर बोलेरो में डालकर लांबा गोठडा ले गए। वहां मौका पाकर बोलेरो से उतरा और भागकर एक दुकान में छिपकर जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles