[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : दुधवा में बाबा भोमिया का विशाल भंडारा व भजन संध्या आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : दुधवा में बाबा भोमिया का विशाल भंडारा व भजन संध्या आयोजित

दुधवा में बाबा भोमिया का विशाल भंडारा व भजन संध्या आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : ग्राम दुधवा में 31 जुलाई को प्रातः 11बजे बाबा भोमिया महाराज का विशाल भंडारा एवं जागरण व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन पंडित मनमोहन शर्मा ने करवाया। हवन के मुख्य यजमान नेतराम सुशीला देवी थे। मन्दिर भक्त माला राम गुर्जर ने बताया कि 31 जुलाई को जय राम ठेकला व इंद्राज गुर्जर एंड पार्टी द्वारा दिनभर बाबा भोमिया के भजनों की सुनकर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर भाजपा नेता, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, धर्मा पहलवान, महेश चंदेला, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर आदि ने भाग लिया। गायक कलाकार इंद्राज गुर्जर, जयराम ठेकला डांसर मनोज नागोरी डांसर कमलेश के द्वारा प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर माला राम भगत जी मामचंद विजय हवा सिंह राजेंद्र सरपंच नेतराम गुर्जर नरेश बांडा मूलचंद नेता बनवारी जागीरदार इंद्राज भागीरथ डूमोली कैलाश कांवर रामनिवास पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ महाराज धर्मवीर गुर्जर संदीप राजा बुधराम शर्मा संतलाल खटाना तातीजा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles