[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-चिड़ावा : शिविर में 64 दिव्यांगों का किया चिह्नीकरण, उपकरण मिलेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-चिड़ावा : शिविर में 64 दिव्यांगों का किया चिह्नीकरण, उपकरण मिलेंगे

शिविर में 64 दिव्यांगों का किया चिह्नीकरण, उपकरण मिलेंगे

झुंझुनूं-चिड़ावा : पंचायत समिति में सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा एडीप स्कीम के उपखंड स्तरीय दिव्यांग चिह्नीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में 152 दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाया। जिनमें से 64 आशार्थियों का एडीप स्कीम के तहत उपकरण दिलवाने के लिए चिह्नीकरण किया गया।

दिनभर चले शिविर में इसके अलावा अस्थि रोग के नो, मनोरोग के 12, नाक कान, गला रोग के पांच प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। शिविर का शुभारंभ बीडीओ रणसिंह पायल, बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ममता पूनिया के आतिथ्य में हुआ।

शिविर में बीडीके झुंझुनूं के डॉ. संत कुमार जांगीड़, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, ईएनटी के डॉ. दुष्यंत बसेरा, मनोरोग के डॉ. सचिन, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. सारिका ने दिव्यांगों की जांच की।

शिविर आयोजन में कनिष्ठ लिपिक मुकेश कोकचा, परमहंस दिव्यांग सेवा समिति अध्यक्ष होशियारसिंह, सचिव संदीप धनखंड, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के राधेश्याम सुखाड़िया, रजनीकांत मिश्रा, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं के अध्यक्ष कैलाश टेलर, राकेश सिरवा, जितेंद्र धनखड़, अरूण रेपसवाल, मिंटू जांगिड़, मुकेश लावा, देवेन्द्रसिंह, बाबूलाल प्रजापत, अमित सहित अन्य लोगों ने व्यवस्था सम्बंधी सहयोग किया।

Related Articles