झुंझुनूं : 36 सदस्यों को वार्षिक भ्रमण का तोहफा दिया:एसएस मोदी के स्टाफ ने किया भ्रमण
36 सदस्यों को वार्षिक भ्रमण का तोहफा दिया:एसएस मोदी के स्टाफ ने किया भ्रमण

झुंझुनूं : शहर के गौरव पथ पर स्थित एसएस मोदी विद्या विहार ने अपने स्टाफ के 36 सदस्यों को वार्षिक भ्रमण का तोहफा दिया है। दल को 11 जून की शाम 8 बजे विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने रवाना किया। भ्रमण के दौरान सभी ने प्राचीन मंदिरों की कलात्मकता, सेब के बाग, स्कीइंग स्पॉट, हाटु पीक, देवदार से भरे जंगल, हाटु माता, सांगला वेली में घाटी, नाग मंदिर और कामरू किला देखा।
तिब्बत सीमा पर भारत के आखिरी गांव चितकुल में मनोरम प्राकृतिक दृश्यों सहित बर्फ से ढंके पहाड़, अद्भुत कैफे का लुत्फ उठाया। भ्रमण दल 17 जून की सुबह स्कूल लौट आया। भ्रमण दल की कमान स्टाफ सदस्य नवल किशोर शर्मा ने संभाली। प्राचार्य विजय मसीह ने भ्रमण दल को विभिन्न सेवा देने वाली संस्थाओं, ट्यूर प्लानर और स्थानीय सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुंबई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि बरासिया, प्रेमलता मोदी, गीलूराम मोदी एवं विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने भ्रमण से लौटने पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।