झुंझुनूं : बीडीके अस्पताल में धूल फांक रखी लाखों रुपए की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट व सोनोग्राफी मशीनें
अस्पताल प्रबंधन की नाकामी की वजह से लंबे समय पहले अस्पताल को मिली ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट और सोनोग्राफी मशीनें आज तक शुरू नहीं हो पाई और स्टोर में बंद पड़ी धूल फांक रही हैं। सोनोग्राफी मशीनें शुरू नहीं होने की वजह से मरीजों को कई दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है या फिर निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है।

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में संसाधन होने के बावजूद मरीजों को बाहर से इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की नाकामी की वजह से लाखों रुपए की लागत से आए उपकरण कबाड़ बनते जा रहे हैं।लंबे समय पहले अस्पताल को मिली ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट और सोनोग्राफी मशीनें आज तक शुरू नहीं हो पाई और स्टोर में बंद पड़ी धूल फांक रही हैं। सोनोग्राफी मशीनें शुरू नहीं होने की वजह से मरीजों को कई दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है या फिर निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां मात्र एक सोनोग्राफी मशीन चालू हैं। इससे रोजाना चार सौ से पांच सौ मरीजों की सोनोग्राफी कर पाना मुश्किल है। इस मशीन पर छह घंटे सोनोग्राफी का कार्य किया जाता है।