[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनूं के हरिसिंह महला किसान सभा तहसील मलसीसर के संयुक्त सचिव बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

निराधनूं के हरिसिंह महला किसान सभा तहसील मलसीसर के संयुक्त सचिव बने

निराधनूं के हरिसिंह महला किसान सभा तहसील मलसीसर के संयुक्त सचिव बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : निराधनूं वार्ड संख्या 4 निवासी हरिसिंह महला को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील मलसीसर का संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। यह नियुक्ति मंगलवार को तहसील मलसीसर में आयोजित सम्मेलन के चौथे चरण में की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता देवकीनंदन बसेरा ने की, जिसमें करणी राम रेपसवाल एवं नंदलाल सामरिया को तहसील सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।

बैठक में क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर मुरारी लाल सामरिया, रामकुमार शरवा, प्यारेलाल सिंहाग, बलबीर गुरी, असलम खान, महावीर सिंह, विक्रम मान, श्रीचंद भोडीवाल, सुरेन्द्र खिचड़, रतन सिंह शेखावत, रामनिवास कुमावत, बजरंग लाल रेपसवाल सहित अनेक किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles