गाय सृष्टि का आधार है, उसके बिना जीवन की कल्पना नहीं: गजेंद्र सिंह
त्रिवेणीधाम शाहपुरा में भारतीय किसान संघ का युवा प्रशिक्षण वर्ग शुरू
त्रिवेणीधाम (शाहपुरा) : भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि गाय के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। गाय कोई साधारण पशु नहीं, बल्कि हमारी माता है और सृष्टि का आधार है। वे त्रिवेणीधाम शाहपुरा में आयोजित भारतीय किसान संघ के युवा आयाम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामरीछपाल दास जी महाराज के आशीर्वचन से हुआ। मंगलवार 27 जनवरी से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण वर्ग में गजेंद्र सिंह ने कहा कि आधुनिक समय के पढ़े-लिखे वैज्ञानिकों ने कृषि को गलत दिशा में धकेला है, चाहे इसके पीछे कारण कुछ भी रहे हों। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को कभी लूटा नहीं, बल्कि हमेशा दिया है।
उन्होंने कहा कि किसान ने ही भारत को कभी “सोने की चिड़िया” बनाया था। हमारे व्यापारी विदेशों में माल लेकर जाते थे और बदले में सोना लेकर आते थे, जिसका आधार हमारी मजबूत कृषि व्यवस्था थी। गजेंद्र सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर यहां से जाएं और दुनिया को शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं पोषक भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट, प्रांत संगठन महामंत्री नीरज कुमार, प्रांत मंत्री लटूर सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया एवं सीकर संभाग मंत्री मोती सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2013918


