[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेंशन लाभ नही मिला तो होगा आंदोलन:रोडवेज के रिटायर्ड कार्मचारियों ने एमडी को दिया अल्टीमेटम,10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पेंशन लाभ नही मिला तो होगा आंदोलन:रोडवेज के रिटायर्ड कार्मचारियों ने एमडी को दिया अल्टीमेटम,10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पेंशन लाभ नही मिला तो होगा आंदोलन:रोडवेज के रिटायर्ड कार्मचारियों ने एमडी को दिया अल्टीमेटम,10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीकर : सीकर में आज रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी पेंडिंग मांगों के समाधान के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। रिटायर्ड एंप्लॉयी यूनियन ने बताया कि पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ से जुड़े कई मुद्दे लंबे समय से पेंडिंग हैं, जिससे पेंशनभोगियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने डिपो चीफ मैनेजर को रोडवेज एमडी के नाम ज्ञापन देकर ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण और अन्य बकाया राशियों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। रिटायर्ड कर्मचारियों ने 7वें वेतनमान के आधार पर पेंशन एरियर का निपटारा करने, जीपीएफ पेंशनर्स की रोकी गई महंगाई राहत की सभी किस्तों का भुगतान करने की मांग की।

इसके अलावा, पूरी पेंशन देने, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन लाभ देने तथा पेंशन नियमों को कर्मचारी हित में लागू करने की भी अपील की गई। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पेंशनर्स को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Related Articles