[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्योलपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण विवाद सुलझा:3 दिन बाद ग्रामीणों-ठेकेदार की वार्ता के बाद काम शुरू; घटिया सामग्री का लगाया था आरो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्योलपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण विवाद सुलझा:3 दिन बाद ग्रामीणों-ठेकेदार की वार्ता के बाद काम शुरू; घटिया सामग्री का लगाया था आरो

श्योलपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण विवाद सुलझा:3 दिन बाद ग्रामीणों-ठेकेदार की वार्ता के बाद काम शुरू; घटिया सामग्री का लगाया था आरो

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के श्योलपुरा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले तीन दिनों से चल रहा निर्माण कार्य विवाद आखिरकार सुलझ गया है। ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच सहमति बनने के बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। पूर्व में किए गए घटिया निर्माण को तोड़कर अब नियमानुसार डीपीसी से नया निर्माण कराया जा रहा है।

यह विवाद गुरुवार को तब शुरू हुआ जब ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच हुकमीचंद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग और सरकारी मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि भवन में 4 इंची दीवारों का निर्माण किया जा रहा था, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर ही निर्माण कार्य रोक दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडब्लूडी सीकर से जेईएन सुभाष प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की और ठेकेदार को 4 इंची दीवारों को तोड़कर दोबारा डीपीसी कराकर मानकों के अनुसार निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

इसके बाद विभागीय अधिकारियों, ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच लगातार बातचीत का दौर चला। मंगलवार को पूर्व सरपंच हुकमीचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच अंतिम सहमति बनी।

सहमति के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र में पहले से बनी सभी 4 इंची दीवारों को तोड़ दिया गया है। डीपीसी के ऊपर से दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे फिलहाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं और कार्य पर लगातार नजर रख रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, घटिया सामग्री का उपयोग या मानकों की अनदेखी पाई गई, तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे और निर्माण कार्य को पूरी तरह से रुकवा देंगे। इस मौके पर पूर्व व्याख्याता मागुराम तंवर, ईश्वर सिंह, नंदराम तनानिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चुनीलाल, घीसाराम तंवर, हरीसिंह तनानिया, प्रशादाराम, मोहनलाल, हरीसिंह, कुलदीप, अनिरुद्ध शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles