फर्जी कैप्टन के ‘मामा शकुनि’ का पर्दाफाश:भांजे को कमांडो बताकर करवाई थी शादी, 11 लाख और SUV की डिमांड करने वाला आरोपी अशोक गिरफ्तार
फर्जी कैप्टन के 'मामा शकुनि' का पर्दाफाश:भांजे को कमांडो बताकर करवाई थी शादी, 11 लाख और SUV की डिमांड करने वाला आरोपी अशोक गिरफ्तार
पचेरी कलां : खाकी और वर्दी के नाम पर समाज में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ झुंझुनूं पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पचेरी कलां थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने भांजे को भारतीय सेना का ‘ब्लैक बेरेट्स कमांडो’ और ‘कैप्टन’ बताकर एक युवती की जिंदगी दांव पर लगा दी और लाखों की ठगी की।
वर्दी का झांसा और दहेज की भारी डिमांड
मामले का खुलासा तब हुआ जब ढाणा निवासी पीड़िता प्रिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी मनीष सिंह ने खुद को सेना में 3-स्टार कैप्टन और स्पेशल कमांडो बताया था, जिसकी सैलरी 2.5 लाख प्रतिमाह बताई गई। इस रसूख के जाल में फंसकर पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया।
शादी से ठीक पहले आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाया और सामाजिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाते हुए 21 लाख नगद, SUV कार और एसी की मांग रख दी। बदनामी के डर से पिता ने जैसे-तैसे 11 लाख नगद और कीमती आभूषण देकर शादी संपन्न कराई, लेकिन शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। ‘कैप्टन’ पति असल में एक जालसाज निकला।
मामा की साजिश
मामा की साजिश आई सामने आने के बाद थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में इस गिरोह पर शिकंजा कसा गया। मुख्य आरोपी मनीष को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, लेकिन इस पूरी साजिश की पटकथा लिखने वाले उसके मामा अशोक कुमार (निवासी रेवाड़ी, हरियाणा) को अब पुलिस ने दबोच लिया है।
जांच में सामने आया कि अशोक ने ही भांजे मनीष को फर्जी अधिकारी के रूप में पेश करने और लड़की वालों को गुमराह करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013538


