[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा:चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुराया, लोगों ने की जल्द खुलासे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा:चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुराया, लोगों ने की जल्द खुलासे की मांग

खेतड़ी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा:चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान चुराया, लोगों ने की जल्द खुलासे की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में वन विभाग कार्यालय के पास देर रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से चांदी के सिक्के और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

सूने मकान के तोड़े ताले

घटना कस्बे के ताराचंद और रामचंद्र कुमावत के घर में हुई। ताराचंद ने बताया कि उनके पड़ोसी रामचंद्र के घर में कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने सभी ताले तोड़ दिए। चोरों ने पूरे घर का सामान बिखेर दिया और चार चांदी के सिक्के चुरा लिए।

यह क्षेत्र में चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले 19 जनवरी की रात को भी ताराचंद के घर चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 11 जनवरी को दिनदहाड़े लगभग आठ लाख रुपए की चोरी हुई थी।

आंदोलन की चेतावनी दी

खेतड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और उनका कहना है कि यदि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Related Articles