[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किरोड़ी में देवनारायण जयंती की तैयारियां:पोस्टर का विमोचन, शोभायात्रा पर चर्चा, जिम्मेदारियां सौंपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किरोड़ी में देवनारायण जयंती की तैयारियां:पोस्टर का विमोचन, शोभायात्रा पर चर्चा, जिम्मेदारियां सौंपी

किरोड़ी में देवनारायण जयंती की तैयारियां:पोस्टर का विमोचन, शोभायात्रा पर चर्चा, जिम्मेदारियां सौंपी

उदयपुरवाटी : किरोड़ी नोहरा स्थित हीरामल देव महाराज मंदिर में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान देवनारायण जयंती की तैयारियों पर चर्चा हुई और देव महाराज के पोस्टर का विमोचन किया गया। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा ने बताया कि गुर्जर समाज के लोक देवता भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए किरोड़ी देव महाराज मंदिर में यह बैठक बुलाई गई थी। इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं को आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर गुरु लालचंद कसाना, सांवरमल कसाना, भगत शंकर लाल कसाना, रामू चनेजा, कुरडाराम फौजी, प्रभात कसाना, रामावतार कोली, मदन कसाना, महेश कसाना, पोखर माल कसाना, सुमेर सैनी और हीरालाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles