[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोकुल का बास में टिन शेड का उद्घाटन:विधायक काला ने फीता काटा, इंटरलॉक सड़क की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

गोकुल का बास में टिन शेड का उद्घाटन:विधायक काला ने फीता काटा, इंटरलॉक सड़क की घोषणा

गोकुल का बास में टिन शेड का उद्घाटन:विधायक काला ने फीता काटा, इंटरलॉक सड़क की घोषणा

पिलानी : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने गोकुल का बास गांव स्थित बालाजी मंदिर में विधायक कोटे से स्वीकृत टिन शेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन किया और इंटरलॉक सड़क निर्माण की मांग रखी।

नव निर्मित टिन शेड का उद्घाटन

विधायक काला ने फीता काटकर नव निर्मित टिन शेड का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने इंटरलॉक सड़क के लिए मांग पत्र सौंपा, जिस पर विधायक काला ने आगामी बजट में सड़क निर्माण की घोषणा की। अपने संबोधन में विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई सड़क परियोजनाएं अनुशंसित की गई हैं, जिन पर जल्द ही काम शुरू होगा। उन्होंने क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्यवीर धतरवाल, पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, काजड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह शेखावत और पिलानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अनिल जांगिड़ उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह के साथ ही श्री बालाजी महाराज का विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हनुमान कुल्हरी, रामेश्वर लाल डूडी, सुभाष चंद्र राहड़, महावीर पूनिया, रघुवीर पूनिया, महावीर कुल्हरी, विकास पूनिया, सत्येंद्र सिहाग, विजयपाल डूडी, विजेंद्र लमोरिया, रोहित डूडी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles