[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में कांग्रेस सेवादल की बैठक:सदस्यता अभियान और मनरेगा पर चर्चा, सेवादल को मजबूत करने का आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

श्रीमाधोपुर में कांग्रेस सेवादल की बैठक:सदस्यता अभियान और मनरेगा पर चर्चा, सेवादल को मजबूत करने का आह्वान

श्रीमाधोपुर में कांग्रेस सेवादल की बैठक:सदस्यता अभियान और मनरेगा पर चर्चा, सेवादल को मजबूत करने का आह्वान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना कांग्रेस सेवादल की जिला बैठक शनिवार को श्रीमाधोपुर बाइपास रोड स्थित मैरिज गार्डन में संपन्न हुई। इस बैठक में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक सदस्यता अभियान चलाने और मनरेगा को लेकर जनचेतना अभियान तेज करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

सेवादल को मजबूत करने का आह्नान

जिला अध्यक्ष संयोग भावरिया ने बताया-बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद नारायण घसिया, सेवादल प्रदेश सचिव भीम सिंह जाखड़ और नीमकाथाना प्रभारी श्याम शर्मा उपस्थित रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष घसिया ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान बचाने और फासीवादी ताकतों से मुकाबला करने के लिए सेवादल को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।

प्रदेश सचिव जाखड़ ने देश की मौजूदा परिस्थितियों पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, प्रभारी श्याम शर्मा ने सेवादल की नीतियों, कार्यप्रणाली और सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

बैठक में की गईं नियुक्तियां

​​​बैठक के दौरान विभिन्न नियुक्तियां भी की गईं। श्रीमाधोपुर विधानसभा के लिए सुशील साईं को संयोजक, अंकित वर्मा और घाटमदास को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इसी तरह, खंडेला के लिए सुभाष मीणा को संयोजक और अजय खेरवा को सहसंयोजक बनाया गया। महिला सेवादल की जिम्मेदारी सुमन शर्मा को संयोजक के रूप में सौंपी गई।

Related Articles