[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य शुभारंभ, दो दिन तक गूंजेगा भक्तिरस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य शुभारंभ, दो दिन तक गूंजेगा भक्तिरस

सीकर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य शुभारंभ, दो दिन तक गूंजेगा भक्तिरस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर शहर में इन दिनों आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शहर के प्रसिद्ध श्री बोलता बालाजी धाम में दो दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का विराट महायज्ञ आज भव्य रूप से प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन 24 और 25 जनवरी को पहली बार इतने बड़े स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह महायज्ञ देशभर से पधारे साधु-संतों और विभिन्न अखाड़ों के महंतों के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। शुभारंभ अवसर पर हवा महल विधायक बालमुकंदाचार्य, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित अनेक संत-महात्मा और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सीकर की पावन धरती पर यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक माना जा रहा है, जहां हजारों श्रद्धालु एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

दो दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ के माध्यम से देश की समृद्धि, सुख-शांति और राष्ट्रीय एकता की कामना की जा रही है। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और युवाओं को सनातन संस्कृति व आध्यात्म से जोड़ना है।

सीकर में पहली बार इतने विशाल स्तर पर आयोजित इस सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। हर ओर बालाजी महाराज के जयकारे गूंज रहे हैं और श्रद्धालु इस दिव्य आयोजन में पूरे श्रद्धा भाव से सहभागिता निभा रहे हैं।

Related Articles