इस्लामपुर में सीएचसी के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण
समारोह में ग्रामीणों ने दानदाताओं का किया नागरिक अभिनंदन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे में शुक्रवार को सीएचसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर थे व विशिष्ट अतिथि अस्पताल के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह के परिजन अनिल कुमार लाठ, सुनील कुमार लाठ, श्रवण लाठ व चंदन लाठ थे। समारोह में सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांवों में इतना शानदार भवन बड़ी मुश्किल से मिलता है। उन्होंने अस्पताल भवन के लिए भूमि दान करने वाले इस्लामपुर निवासी व उड़ीसा प्रवासी भामाशाह स्व. चेतराम खूबचंद के पड़पौत्रों (परिजनों) की प्रशंसा की और कहा कि आपके द्वारा किए गए इस पूण्य कार्य के लिए ग्रामीण आपको आजीवन याद रखेंगे।
भामाशाहों का किया नागरिक अभिनंदन
अस्पताल भवन के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाहों के परिजनों अनिल लाठ, सुनील लाठ, श्रवण लाठ व चंदन लाठ का ग्रामीणों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। कस्बे के गणमान्य लोगों की ओर से भामाशाहों को साफा, माला श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। अपने अभिनंदन से अभीभूत होकर भामाशाह श्रवण लाठ ने कहा कि आपने हमें जो प्यार, स्नेह और सम्मान दिया है उससे हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारा सम्मान सभी ग्रामीणों का सम्मान है। इस्लामपुर हमारे पूर्वजों की जन्म भूमि है और हम इससे हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं। समारोह में भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरक ओमप्रकाश केडिया और सज्जन खेतान का भी ग्रामीणों की ओर से साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि स्व. चेतराम खूबचंद लाठ के परिजनों व भामाशाहों की ओर से लगभग 3500 वर्ग गज जमीन अस्पताल भवन के लिए डोनेट की गई है। जिस पर आज दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन बनकर तैयार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन पर लगभग 100 साल पहले भामाशाह परिवार की ओर से ग्रामीणों की सेवा के लिए एक बड़ी धर्मशाला बनवा कर दी गई थी मगर आज आवश्यकता पड़ने पर इसे अस्पताल के लिए डोनेट कर दिया गया है।
20 गांवों के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
शुक्रवार को इस्लामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हो गया है। अब जल्द ही इस्लामपुर सहित आसपास के लगभग 20 गांवों व ढाणियों के लोगों को इसका सीधा स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। कस्बे के आसपास लगभग 20 छोटे-छोटे गांव व ढाणियां लगती है। यहां पर सीएचसी खुलने से आसपास के गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने लगेगा। लोगों को अब झुंझुनूं, चिड़ावा व बगड़ नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके धन और समय दोनों की बचत होगी। सीएचसी के नवनिर्मित भवन में लेबर रूम, डायलिसिस रूम, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व एक्स-रे सहित विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि पहले इस्लामपुर पीएचसी में केवल 37 प्रकार की जांच होती थी मगर अब सीएचसी बनने पर यहां पर लगभग 101 प्रकार की जांच शुरू हो जाएंगी। इस्लामपुर में जल्द ही मरीजों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
ग्रामीणों ने की रात के समय चिकित्सक लगाने की मांग
समारोह में ग्रामीणों की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी छोटेलाल गुर्जर से अस्पताल में रात के समय डॉक्टर लगाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि इस्लामपुर काफी बड़ा कस्बा है और यहां पर रात के समय दिक्कत होने पर मरीजों को बगड़ व झुंझुनूं जाना पड़ता है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस्लामपुर अस्पताल में रात के समय चिकित्सक लगाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश शर्मा व राजेंद्र प्रसाद गोयन ने किया। समारोह में भामाशाह परिवार के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप छाबा व डॉ. पारस लाखलाण सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009306


