[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

नगर परिषद आयुक्त को प्रतिमा स्थापना को लेकर सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच राजस्थान के युवा मोर्चा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्वामी गोपाल दास चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक स्थित प्रस्तावित प्रतिमा स्थल तक पहुंची।

यात्रा के माध्यम से युवाओं ने देश के महान क्रांतिकारी योद्धाओं को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त के नाम नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं को अपने महापुरुषों के संघर्ष, त्याग और राष्ट्रभक्ति से अवगत करवाना है, ताकि युवा शक्ति उनके दिखाए मार्ग पर चल सके।

संगठन के संयोजक राजेश चौधरी ने कहा कि करीब तीन वर्ष पूर्व नगर परिषद चूरू की साधारण सभा में सुभाष चौक पर नेता जी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन आज तक न तो प्रतिमा स्थापित की गई और न ही कार्य पूर्ण किया गया। केवल बीच मजधार में फाउंडेशन भरकर लोहे के सरिये छोड़ दिए गए हैं, जो नेता जी का अपमान है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में नगर परिषद द्वारा प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, तो युवा शक्ति जनसहयोग से सुभाष चौक पर प्रतिमा स्थापित करेगी। इसी क्रम में युवा मोर्चा द्वारा अस्थायी प्रतिमा भी स्थापित की गई।‌

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता दिनेश भांभू भी तिरंगा यात्रा स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी विधिवत अनुमतियां होने के बावजूद नगर परिषद चूरू इस कार्य को करने में अक्षम बनी हुई है और जानबूझकर नेता जी की प्रतिमा स्थापित नहीं कर रही है। नेता जी का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

तिरंगा यात्रा को चूरू एकता मंच, गीता क्लासेस एवं बाजार के व्यापारियों का भी समर्थन मिला। व्यापारियों द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के राजेश चौधरी, अनिल चौधरी, महेंद्र सैनी, अंकुश चौधरी, दिनेश भांभू, महेंद्र कड़वासरा, संजय सिंघानिया विनोद राठी रुपेश जाट, राजेंद्र साहू, मोनू लालासर, कपिल ढाका, दारा सिंह, योगेश, रोहिदास कुमार, श्यामपुरा सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Related Articles