बसंत पंचमी पर बिरला शिक्षण संस्थान ने मनाया 97वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
बसंत पंचमी पर बिरला शिक्षण संस्थान ने मनाया 97वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
पिलानी : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को बिरला बालिका विद्यापीठ के नेतृत्व में बिरला शिक्षण संस्थान का 97वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सरस्वती मंदिर परिसर में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस डॉ. अरुण गर्ग रहे। जबकि समारोह की अध्यक्षता बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर एवीएसएम ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक एवं संस्थान से संबद्ध सभी विद्यालयों की प्राचार्याओं द्वारा श्रद्धेय घनश्यामदास बिरला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने पारंपरिक राजस्थानी शैली में मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत स्वस्तिवाचन से हुई। तत्पश्चात बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला शिशु विहार, बिरला स्कूल पिलानी, बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ तथा बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, मां शारदा की स्तुति, कुलगीत एवं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यशोगान की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन तथा अंतरविद्यालयीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही संस्थान से संबद्ध सभी विद्यालयों से चयनित श्रेष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके समर्पित शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालयों के कर्मचारियों को भी उनके अतुल्य सेवाभाव एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. अरुण गर्ग ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी एवं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिरला शिक्षण संस्थान शिक्षा के साथ संस्कार, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का सशक्त केंद्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत परिश्रम, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर ने अपने उद्बोधन में संस्थान की 97 वर्षों की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि बिरला शिक्षण संस्थान ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए मूल्य-आधारित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सदैव प्राथमिकता दी है। उन्होंने संस्थापक जीडी बिरला के दूरदर्शी विचारों को स्मरण करते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। अंत में बिरला बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या अचला वर्मा ने मुख्य अतिथि, निदेशक एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में बिरला शिक्षण संस्थान के उप निदेशक वित्त घनश्यामसिंह गौड़, उप निदेशक प्रशासन एवं विधि अजय कुमार अग्रवाल, विधि अधिकारी कपिल शर्मा, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या काजल मारवाह, बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ के प्राचार्य सौरभ कुमार गुहा, बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर के प्राचार्य डॉ. नितेश कुमार सिंह, बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्रशासिका शोभा वर्मा, डॉ. मनोज जांगिड़, चंद्रशेखर राठौड़, मातुराम मूर्तिकार, जगदीश सोनी, डॉ. हरिसिंह सांखला, जगदीश जोशी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009442


