[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विजय मील बने आरजीपीआरएस के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विजय मील बने आरजीपीआरएस के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

विजय मील बने आरजीपीआरएस के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

झुंझुनूं : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान (आरजीपीआरएस) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विजय मील को झुंझुनूं जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है। जारी नियुक्ति-पत्र के अनुसार, यह नियुक्ति आरजीपीआरएस-राजस्थान की नियुक्ति समिति एवं प्रभारी की अनुशंसा पर की गई है, जिसे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नियुक्ति-पत्र में उल्लेख किया गया है कि विजय मील को उनके कार्य अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें यह पद दो वर्षों अथवा अग्रिम आदेश तक (जो भी पहले हो) के लिए सौंपा गया है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि विजय मील संगठन की आचार संहिता का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए जमीनी स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती प्रदान करेंगे और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से संगठन को और सशक्त बनाएंगे। विजय मील की नियुक्ति के बाद जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दीं और संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई।

Related Articles