गुढ़ा राजकीय कॉलेज में मतदाता शपथ दिलाई:स्टूडेंट्स को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया, राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों की मिली जानकारी
गुढ़ा राजकीय कॉलेज में मतदाता शपथ दिलाई:स्टूडेंट्स को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया, राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों की मिली जानकारी
गुढ़ागौडज़ी : गुढ़ागौडज़ी के सेठ श्री केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और ‘वंदे मातरम् 150’ अभियान के तहत विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के ईएलसी प्रभारी डॉ. रामपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता जागरूकता क्लब के उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी देते हुए लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व पर बात की। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश भी दिया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. अनिता झाझड़िया ने नेताजी के राष्ट्रवादी विचारों, त्याग, साहस और नेतृत्व गुणों पर बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
एनएसएस प्रभारी सुमन सैनी के निर्देशन में ‘वंदे मातरम् 150’ (द्वितीय चरण) के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, रंगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ‘निपुण मेला’ के विभिन्न कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिखाया गया। इससे विद्यार्थियों को शैक्षिक नवाचारों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
आयोजकों ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति कौशल का विकास हुआ। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार शर्मा, डॉ. विजेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. कुलदीप ढाका, सुभाष चंद्र खेदड़, मनीष कुमार, प्रवीण ढेवा, मधुसूदन सिंह, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


