खंडेला पुलिस ने 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया:हत्या के प्रयास मामले में साढ़े तीन साल से फरार था, घर में घुसकर परिवार पर किया था हमला
खंडेला पुलिस ने 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया:हत्या के प्रयास मामले में साढ़े तीन साल से फरार था, घर में घुसकर परिवार पर किया था हमला
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले की खंडेला पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में चार साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीकर के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई।
साढ़े तीन साल से फरार था आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंकू नायक (31) पुत्र विशेश्वर लाल के रूप में हुई है, जो खंडेला के का मोहल्ला का निवासी है। आरोपी वर्ष 2022 से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
घर में घुसकर परिवार पर किया था हमला
पुलिस के अनुसार, यह मामला 26 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था। परिवादी अनिल कुमार पुत्र रामेश्वर लाल नायक ने खंडेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अक्टूबर 2022 की रात करीब 11 बजे आरोपी रिंकू नायक और उसके साथी हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला किया, जिसमें परिवादी और उसके भाई को गंभीर चोटें आई थीं।
घटना के बाद से ही रिंकू नायक फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए खंडेला, सीकर, श्रीमाधोपुर, जयपुर और दिल्ली सहित कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा।
गुप्त सूचना मिलने पर की कार्रवाई
आखिरकार, गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दिल्ली से खंडेला आते समय दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। खंडेला पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी में थाने के कॉन्स्टेबल कन्हैयालाल की अहम भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009306


