[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

शिक्षा व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर लगाए गंभीर आरोप

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : चन्द्रपुरा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों ने शिक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर नारेबाजी की और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि वे पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन सिस्टम की लापरवाही और कॉलेज प्रशासन के कथित तानाशाही रवैये के कारण उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज में न केवल गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि बुनियादी सुविधाओं का भी गंभीर अभाव है।

छात्रों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर कई विद्यार्थियों को फीस में किसी भी प्रकार की छूट या सहूलियत नहीं दी जा रही, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। बार-बार शिकायत के बावजूद वाटर कूलर और अन्य जल संसाधनों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि नियमित सफाई नहीं होने के कारण कक्षाओं, शौचालयों और हॉस्टल परिसर में गंदगी फैली रहती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है।

छात्र नेताओं का आरोप है कि समस्याओं को लेकर बार-बार ज्ञापन और मांग उठाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन केवल आश्वासन देता है, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज अधिकारियों का व्यवहार छात्रों के प्रति असहयोगात्मक और उपेक्षापूर्ण रहता है तथा शांति से बात रखने पर भी कई बार डांट-फटकार का सामना करना पड़ता है।

छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles