श्रीमाधोपुर में स्टेट हाईवे और उप जिला अस्पताल की मांग:बीजेपी नेता ने निकाली पद यात्रा, बोले-लोगों को मिले बेहतर इलाज
श्रीमाधोपुर में स्टेट हाईवे और उप जिला अस्पताल की मांग:बीजेपी नेता ने निकाली पद यात्रा, बोले-लोगों को मिले बेहतर इलाज
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : भाजपा किसान मोर्चा सीकर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम चौधरी ने बुधवार दोपहर श्रीमाधोपुर उपखंड कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन स्टेट हाईवे-37 को फोरलेन बनाने और श्रीमाधोपुर में उपजिला अस्पताल खोलने की मांग को लेकर दिया गया। इससे पूर्व, चौधरी ने जालपाली से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा निकाली, जो उपखंड कार्यालय पर समाप्त हुई। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
हाईवे चौड़ीकरण की रखी मांग
श्याम चौधरी ने बताया कि स्टेट हाईवे-37 (जालपाली से अजीतगढ़ तक) वर्तमान में दो लेन का है। इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों और श्याम बाबा के श्रद्धालुओं का भारी दबाव रहता है। इसी कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने मांग की कि यातायात दबाव कम करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हाईवे का चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन किया जाए। इसके अतिरिक्त, मोड़ों और स्टैंड पर साइन बोर्ड लगाए जाएं तथा डिवाइडर बनाए जाएं, ताकि वाहनों की लेन अलग-अलग रहें और जाम व हादसों की आशंका कम हो।
ज्ञापन में श्रीमाधोपुर की बढ़ती आबादी और आसपास की पंचायतों को देखते हुए उपजिला अस्पताल की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। श्याम चौधरी ने बताया कि श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र और करीब 14 आसपास की पंचायतों के निवासियों को इलाज के लिए लगभग 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। स्थानीय स्तर पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कई बार समय पर उपचार नहीं मिल पाता, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
श्याम चौधरी ने सरकार से दोनों मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हाईवे के फोरलेन होने से आवागमन सुगम होगा, दुर्घटनाएं कम होंगी और क्षेत्र में विकास व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक भी उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


