[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का जोरदार हल्लाबोल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ नगरपालिका में कांग्रेस का जोरदार हल्लाबोल

टेंडर घोटाले, स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ नगरपालिका में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, कांग्रेस पार्षदों ने नवलगढ़ चेयरमैन राजकुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने नगरपालिका अधिकारियों पर निर्माण कार्यों के टेंडरों में मिलीभगत कर बीएसआर दरों पर कार्य स्वीकृत करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जब पूरे जिले में 25 से 30 प्रतिशत नीचे बीएसआर दरों पर टेंडर हो रहे हैं, तब नवलगढ़ में नियमों के विपरीत टेंडर स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें तत्काल निरस्त किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि दर-संविदा पर स्वीकृत कार्यों में फर्म द्वारा प्रतिमाह भुगतान उठाया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। साथ ही जिन कंपनियों का सामान स्वीकृत किया गया, उनके बजाय लोकल सामग्री डाले जाने की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पूरे कस्बे का ठेका एक ही फर्म को देने से स्थानीय सफाई ठेकेदारों व कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने सफाई ठेके पूर्व की भांति जोन वाइज देने की मांग की। इसके अलावा सीवरेज कंपनी द्वारा प्रतिमाह 9 से 10 लाख रुपए मरम्मत के नाम पर उठाए जा रहे भुगतान पर भी सवाल उठाए गए। कई वार्डों में गंदा पानी सड़कों पर बहने के बावजूद भुगतान किए जाने पर नाराजगी जताते हुए भुगतान रोकने और सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई।

कांग्रेस पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि सीवरेज कंपनी द्वारा तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है और पिछले दो वर्षों से नगरपालिका में विकास कार्य ठप पड़े हैं। बार-बार टेंडर निरस्त कर चहेतों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इन सभी मामलों में शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सैनी, कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लोकेश जांगिड़, अदनान खत्री, पार्षद प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, आरीफ चौहान, महेंद्र सैनी, विष्णु कुमावत, विजय वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles