सिंघाना कस्बे में हिंदू सम्मेलन की तैयारी शुरू:सर्व समाज की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
सिंघाना कस्बे में हिंदू सम्मेलन की तैयारी शुरू:सर्व समाज की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां
सिंघाना : सिंघाना कस्बे के झटपट बालाजी मंदिर में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपीं। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता ने की।
सिंघाना मंडल की आयोजन समिति का गठन
बैठक में सर्वसम्मति से सिंघाना मंडल की आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें ओमप्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। पवन कुमार चौधरी, नीलम बहन, दाताराम, सुनील और रामअवतार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि प्रवेश को सचिव और विक्रम सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, बलवीर, मनोज, नेहरू, गौरव, सुरेंद्र, दुलीचंद स्वामी, मैक्स, भंवरलाल, संतोष देवी, योगेश, हेमंत शर्मा और दीपक सहित कई कार्यकारी सदस्य बनाए गए। ये सदस्य प्रचार-प्रसार, स्वागत, मंच व्यवस्था, यज्ञ आयोजन, सुरक्षा और अनुशासन जैसी विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रबंधन करेंगे।
विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा
सदस्यों ने बताया कि 1 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीराम समरसता यज्ञ के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। साथ ही, हिंदू गौरव सम्मान समारोह में समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करेगा व युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा।
‘ऐतिहासिक होगा आयोजन’
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व समाज के सहयोग से यह आयोजन निश्चित रूप से सफल होगा और सिंघाना के लिए गौरव का विषय बनेगा। बैठक में नगर व आसपास के क्षेत्रों से सर्व समाज के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं ने भाग लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009437


