गणेश्वर तीर्थ धाम परिसर में साबुन-शैंपू लगाने पर प्रतिबंध:ग्रामीणों की हुई बैठक, सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन का काम शरू
गणेश्वर तीर्थ धाम परिसर में साबुन-शैंपू लगाने पर प्रतिबंध:ग्रामीणों की हुई बैठक, सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन का काम शरू
नीमकाथाना : गालव गंगा तीर्थ धाम की व्यवस्थाएं सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। ग्रामीणों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए गए। बैठक के बाद मरम्मत और रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है।
मिट्टी के बर्तन धोने पर लगाई पाबंदी
धाम के विकास के लिए ग्रामीण आगे आये हैं। ग्रामीणों ने बैठक कर धाम के संपूर्ण परिसर में साबुन-शैंपू लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही गोमुख के नीचे मिट्टी के बर्तन धोने पर भी पाबंदी लगाई गई है। गालव गोशाला समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि धाम के आस पास गंदगी के निस्तारण के लिए कचरा पात्र, शौचालय का पुनः निर्माण, सीमेंट की टंकी लगाने सहित कई प्रस्ताव पास किये गए हैं।
धाम के सौंदर्यीकरण के लिए श्री गणेश मंदिर में ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर मरम्मत के कार्य का श्रीगणेश किया। गालव गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि तीर्थ धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। धाम परिसर पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। उसके बाद रंग रोगन का कार्य होगा। वही राजस्थान की तर्ज पर पेंटिंग करवाई जाएगी। जिसमें राजा महाराजाओं की पेंटिंग होगी और अलग-अलग देवी देवताओं की पेंटिंग करवा कर तीर्थ धाम को निखारा जाएगा। उन्होंने ग्रामीण और श्रद्धालुओं से विकास कार्य मे सहयोग करने की अपील की है। अध्यक्ष ने बताया कि 15 से 20 दिन तक गोमुख के नीचे ग्रामीण और श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगे। स्नान करने के लिए बाहर पाइप लगाकर पानी बाहर निकाला जाएगा। उस पाइप से ग्रामीण और श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकते हैं।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में अमरसिंह, छाजूराम यादव, बाबूलाल सैनी, कल्याण सिंह, घासीलाल अग्रवाल, गोपाल सिंह, जयराम यादव, ग्यारसी लाल सैनी, संतोष अग्रवाल, पपु सिंह, दसरथ सिंह, गोविंद सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, दीपक शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009437


