सवाई माधोपुर में 17-गुना प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी:फर्जी इन्वेस्टमेंट की स्कीम से जुड़े सबूत मिले; 2 हजार का इनामी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर में 17-गुना प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी:फर्जी इन्वेस्टमेंट की स्कीम से जुड़े सबूत मिले; 2 हजार का इनामी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर की माउंट टाउन थाना पुलिस ने 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करमोदा गांव से फिरदोस खान (20) पुत्र आजाद खान उम्र निवासी करमोदा थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को डिटेन किया। इसके बाद आवश्यक अनुसंधान के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इन्वेस्टमेंट का झांसा देता था
मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 मई को थाना मानटाउन पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पीछे मैदान से इसरोज खान (20) उर्फ गोलू पुत्र नबौशेर खान निवासी शेषा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किए गए थे, जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से ठगी करने के साक्ष्य मिले।
कहता रुपए 17 गुना हो जाएंगे
आरोपी की ओर से लोगों को रुपए 17 गुना करने का झांसा देकर निवेश करवाया जाता था। इसके बाद जीएसटी चार्ज, विड्रॉल चार्ज व कमीशन चार्ज के नाम पर लगातार राशि वसूली जाती थी और अंत में पीड़ितों को ब्लॉक कर दिया जाता था। इस पूरे फर्जीवाड़े में आरोपी की ओर से फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया जाता था। जांच के दौरान सामने आया कि ठगी की गई राशि जिस खाते में ट्रांसफर की जाती थी, वह खाता फिरदोस खान के नाम था।
नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर कोर्ट से 37 पुलिस एक्ट के तहत वारंट जारी किया गया और जिला पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने वांछित आरोपी फिरदोस खान को करमोदा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009306


