[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ट्रांसफॉर्मर से आमजन परेशान:आवागमन बाधित, विभाग ने दिया जांच का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ट्रांसफॉर्मर से आमजन परेशान:आवागमन बाधित, विभाग ने दिया जांच का आश्वासन

सरदारशहर में ट्रांसफॉर्मर से आमजन परेशान:आवागमन बाधित, विभाग ने दिया जांच का आश्वासन

सरदारशहर : सरदारशहर की काका कॉलोनी में मुख्य रास्ते के बीच लगा एक ट्रांसफॉर्मर स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। इस ट्रांसफॉर्मर को सड़क से हटाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कॉलोनी में वर्तमान में 500 से अधिक घर हैं। मुख्य सड़क के बीच में ट्रांसफॉर्मर होने के कारण आवागमन में बाधा आती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी गोमती ने बताया कि यदि ट्रांसफॉर्मर को किनारे कर दिया जाए तो यह समस्या हल हो जाएगी और हादसों की आशंका भी कम होगी।

निवासियों का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विभाग की ओर से इस संबंध में कोई हलचल नहीं हुई है।

इस मामले पर सरदारशहर के एक्सईएन आर.के. ने कहा कि वे ट्रांसफॉर्मर की वर्तमान लोकेशन की जांच करवाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो ट्रांसफॉर्मर को सड़क के किनारे शिफ्ट करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे भविष्य में कोई दिक्कत न हो।

गौरतलब है कि इस तरह के ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभे कई अन्य मुख्य रास्तों के बीच में भी लगे हुए हैं, जिससे लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles