[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जन्मदिन बना बेटियों की शिक्षा का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जालोरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जन्मदिन बना बेटियों की शिक्षा का संदेश

जीवाणा में छात्रा का जन्मदिन बना सामाजिक प्रेरणा

जीवाणा (जालौर) : कस्बे के निकटवर्ती सांगाणा फॉटा दहिवा स्थित अभिनव विद्यापीठ स्कूल में सोमवार को एक अनूठा और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब कक्षा प्रथम में अध्ययनरत छात्रा रविना कुमारी का जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश बन गया। छात्रा के पिता दानवीर भामाशाह मांनिगा राम चौधरी पुत्र तुलसाराम चौधरी निवासी लुंबा की ढाणी द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित कर जन्मदिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था प्रधान एवं निदेशक गजराज सिंह शेखावत ने भामाशाह मांनिगा राम चौधरी का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया, वहीं एकेडमी हैड राकेश वैष्णव ने उन्हें मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर आभार व्यक्त किया।

संस्था प्रधान गजराज सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच और सामाजिक नवाचार को बढ़ावा देते हैं। बेटियों को शिक्षित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और ऐसे आयोजन समाज को इसी दिशा में प्रेरित करते हैं।

वरिष्ठ अध्यापक महावीर सिंह ने इसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ना एक प्रेरणादायी कदम है। वहीं महेश सैन ने कहा कि शिक्षा को संस्कारों से जोड़कर ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्रों में दानदाताओं का योगदान शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होता है।

कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल सिंह गुढ़ागौड़जी ने किया। इस मौके पर नतपुरी, महेंद्र सिंह, सुमन परमार, दौलत सिंह, कमल सिंह, कैलाश कंवर, दाड़मी कुमारी, प्रदीप शर्मा सहित विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles