[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्यार्थियों में संस्कारों का संचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विद्यार्थियों में संस्कारों का संचार

नवलगढ़ में होगी रामायण ज्ञान परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विद्यार्थियों में रामायण ज्ञान, भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में नवलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामायण ज्ञान परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रति विद्यार्थी 30 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें रामायण ज्ञान परीक्षा की पुस्तक भी शामिल रहेगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन वर्गों में आयोजित होगी। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बाल वर्ग, कक्षा 9 से 10 के लिए कनिष्ठ वर्ग तथा कक्षा 11 से 12 के लिए वरिष्ठ वर्ग रहेगा। तीनों वर्गों की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी और प्रश्नपत्र पूरी तरह बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटा 30 मिनट रहेगी।

परीक्षा के पूर्णांक बाल वर्ग के लिए 50 अंक, कनिष्ठ वर्ग के लिए 75 अंक तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर भी तीनों वर्गों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कर परीक्षा में भाग लेने की अपील की है, ताकि बच्चों में संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का समुचित विकास हो सके।

Related Articles