[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग की मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग की मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में पाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठने वाली गैंग की मुख्य आरोपी महिला दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला वारदात के बाद से फरार चल रही थी। मामले में इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है।

पाटन थाना अधिकारी रमेश मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी ने बताया कि परिवादी कृष्ण कुमार यादव, निवासी रामपुरा बेगा की नांगल, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसके गांव के परिचित शिम्भू यादव के माध्यम से दिल्ली में शादी का सौदा तय हुआ था।

शिकायत में बताया गया कि 10 नवंबर 2025 को 2 लाख 50 हजार रुपये में शादी तय की गई, जिसमें 13 नवंबर 2025 को दिल्ली जाकर आरोपी महिला दुर्गा देवी को 2 लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद लड़की और दुर्गा देवी परिवादी के घर आईं और 20 दिसंबर 2025 को शादी की तारीख तय की गई। शादी से पहले 19 दिसंबर को दिल्ली में दुर्गा देवी को खर्च के नाम पर 50 हजार रुपये और दिए गए।

इसके बाद 21 दिसंबर 2025 को कुछ लोग परिवादी के घर पहुंचे और लड़की को अपनी बेटी व पत्नी बताते हुए धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो अपहरण और बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन परिवादी की पत्नी को अपने साथ ले गए और पहले दिए गए 2 लाख 50 हजार रुपये भी हड़प लिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही सबाना बेगम उर्फ रानी, दिलबर हुसैन, सकीला बानों, मोहम्मद आमीर और जैरूदीन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

मुख्य आरोपी दुर्गा देवी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कोटपूतली, बहरोड़, दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित कई स्थानों पर दबिश दी। साइबर सेल सीकर के सहयोग से आरोपी महिला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ जारी है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गिरोह बनाकर राजस्थान और हरियाणा के लोगों को शादी का झांसा देकर पहले विवाह कराता था, फिर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठता था। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और अन्य पीड़ितों की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles