चला टोल टैक्स के विरोध में ग्रामीणों का धरना
20 किलोमीटर दायरे के गांव-ढाणियों के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
चला : सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र स्थित चला टोल टैक्स के खिलाफ आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। चला टोल हटाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकार और टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि टोल से 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव-ढाणियों के वाहनों को टोल फ्री किया जाए।
धरने को संबोधित करते हुए माकपा तहसील सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी एवं पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी ने कहा कि चला टोल मूल रूप से कोटपूतली–कुचामन सड़क का टोल है, जहां दूरी के मापदंडों के अनुसार पहले से ही टोल प्लाजा मौजूद हैं। इसके बावजूद यह टोल नीमकाथाना–जयपुर सड़क पर लगाया गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि सिरोही से जयपुर या श्रीमाधोपुर की ओर जाने वाले वाहनों को मात्र 7 किलोमीटर चलने के बाद ही 60 किलोमीटर का टोल देना पड़ता है। अन्य टोल प्लाजा पर आसपास के गांवों के वाहनों को टोल फ्री की सुविधा मिलती है, लेकिन चला टोल पर किसी भी गांव को यह छूट नहीं दी जा रही है। इसी कारण ग्रामीणों में भारी रोष है।
लगभग ढाई घंटे चले धरने के बाद मौके पर नीमकाथाना तहसीलदार अभिषेक सिंह शेखावत पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने तीन दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की मध्यस्थता में टोल अधिकारियों एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया।
आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009307


