8 दिन का होगा खाटूश्यामजी फाल्गुनी मेला, नेशनल हाईवे से हर मार्ग पर लगेंगे कैमरे और लाइट्स
8 दिन का होगा खाटूश्यामजी फाल्गुनी मेला, नेशनल हाईवे से हर मार्ग पर लगेंगे कैमरे और लाइट्स
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : खाटूश्यामजी फाल्गुनी मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। इसमें मेला आयोजन से जुड़े सभी सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों और मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष खाटूश्यामजी का फाल्गुनी मेला 21 फरवरी से 28 फरवरी तक, कुल 8 दिन आयोजित होगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था को लेकर हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इत्र की शीशियों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खाटू से जुड़ने वाले सभी मार्गों की मरम्मत करवाई जाएगी। पार्किंग व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए सभी हाईवे पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। वहीं राजू की चैन, मोदी चौक और विनायक गेस्ट हाउस के पास प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साइन बोर्ड का आकार बढ़ाया जाएगा, ताकि दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से नजर आ सकें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी श्रद्धालु बेरिकेटिंग क्रॉस न कर सके, इसके लिए बेरिकेटिंग को मजबूत तरीके से पैक किया जाए। बिजली के खुले तारों को सुरक्षित किया जाएगा। खाटू से जुड़े सभी रास्तों पर अस्थायी शौचालय, पर्याप्त लाइटिंग, और बेरिकेटिंग पर केसरिया कपड़ा लगाया जाएगा।
साफ-सफाई व्यवस्था के लिए खाटू कस्बे में ट्रैक्टर की जगह ऑटो टिपर उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए। अग्नि सुरक्षा के लिए फायर जीप और हैंड एक्सटिंगुइशर तैनात रहेंगे। चौमूं पुरोहितान के पास वैकल्पिक पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही हेलीपैड तैयार करने, मेडिकल कैंपों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने, ई-रिक्शा का पंजीकरण अनिवार्य करने और मेले के दौरान खाटू कस्बे में भवन निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में खाटू क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हटने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई और एसडीएम मोनिका सामोर को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009307


