विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आगाज:कहा— प्रतिभाओं को मिलता है मंच, 33 टीमें ले रही भाग
विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आगाज:कहा— प्रतिभाओं को मिलता है मंच, 33 टीमें ले रही भाग
चूरू : चूरू के गांव धोधलिया में मंगलवार को गोगाजी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन चूरू विधायक हरलाल सहारण ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 33 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर विधायक सहारण मैदान में उतरे और बल्लेबाजी कर खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद विधायक ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है। इसे हमेशा अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारे, सहयोग और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल सके। सहारण ने खिलाड़ियों से हार-जीत को अधिक महत्व न देते हुए अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने जोर दिया कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण से ही खिलाड़ी अपने खेल में निखार ला सकता है।
विधायक सहारण ने आगे कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं। ये युवाओं को नशा और अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। इस अवसर पर विक्रम कोटवाद, पदम सिंह राठौड़ और सुनील ढाका ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में 33 टीमों की भागीदारी से क्षेत्र में खेलों को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009310


