[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल युवक की मौत:सिकराली गांव में 12 जनवरी को हुआ था हादसा, परिजनों को सौंपा शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल युवक की मौत:सिकराली गांव में 12 जनवरी को हुआ था हादसा, परिजनों को सौंपा शव

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल युवक की मौत:सिकराली गांव में 12 जनवरी को हुआ था हादसा, परिजनों को सौंपा शव

चूरू : चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र स्थित सिकराली गांव में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में घायल युवक विजयसिंह (35) की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 12 जनवरी की रात को हुई थी। पुलिस के अनुसार, सिकराली निवासी विजयसिंह 12 जनवरी की रात अपने घर में गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में एक शादी से पहले के कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया।

सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे मकान के तीन कमरे ढह गए और घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। इस हादसे में विजयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विजयसिंह को पहले जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। शनिवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर मृतक के रिश्ते में भाई जीवराजसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles